एक बार फिर एचआरटीसी की दो बसें आपस में टकरा गई, गनीमत यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। मंगलवार को शिमला सुन्नी रोपा व धरोगडा-शिमला एचआरटीसी की दो बसों की आपस में चाबा के पास प्रातः 8 बजे के करीब टक्कर हुई।
इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं लगी है। दोनों बसों का आंशिक नुकसान हुआ है।