चालक यूनियन के प्रधान जय देव ठाकुर ने कहा कि अड्डा प्रभारी (चालक वर्ग) श्री राजकुमार अपने आप को BMS के कार्यकारणी संगठन होने की धमकी देता है और हमेशा अपने संगठन के चालक वर्ग की ड्यूटी उनकी मनमर्जी द्वारा ही लगाता है ।
ड्राइवर यूनियन का कहना अड्डा प्रभारी चालक वर्ग श्री राजकुमार तैनात है जोकि अन्य चालकों से कनिष्ठ है उक्त कर्मचारी चालकों की ड्यूटी लगाने में भाई भतीजा वह मनमाने ढंग से ड्यूटी लगा रहा है जिससे कि अन्य चालक वर्ग का शोषण हो रहा है ।
चालक मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं अगर मानसिक संतुलन खराब होने के कारण कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से एचआरटीसी मैनेजमेंट की होगी । अगर 10 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो स्टेट चालक यूनियन गेट बंद करेगी ।जिससे जो भी नुकसान होगा उसके उत्तरदाई एचआरटीसी प्रबंधन ही होगा।