बिलासपुर की निहारी-बठरी सड़क की हालत बद से बदतर हो गई तो इस पर ग्रामीणों में रोष भी पनप गया। इसी बीच ग्रामीणों ने सड़क की मैटलिंग पर हुए खर्च से जुड़ा ब्यौरा जुटाया। हर कोई इस बात पर हैरान हो गया कि इतनी मोटी रकम खर्च होने के बाद भी गड्ढों में सड़क है।
आरोप है कि धरातल पर भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं हुआ है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने आरटीआई से मिली जानकारी की प्रतिलिपियों को शेयर किया है ।
जयराम सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की बात कर रही है, मगर ग्रामीणों का कहना है कि धरातल पर संगठित तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि धरातल पर सड़क की दशा सुधरने की बजाय दयनीय हो गई है। ग्रामीणों ने सीधी चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाई तो विरोध स्वरूप नोटा का इस्तेमाल किया जाएगा।
ग्राम पंचायत कोटलू ब्राह्मणा की पंचायत प्रधान पुष्पा ने कहा कि विभाग को बार-बार सूचित किया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गड्ढों में मिट्टी भर दी जाती है। कोटलू के स्थानीय निवासी जगत पाल व संजय कुमार इत्यादि ने कहा कि सरकार की नींद अगर नहीं टूटी तो मजबूरन आंदोलन शुरू किया जाएगा।