Himachal: Bilaspur : एसआईयू टीम ने घर से पकड़ी 15.800 किलोग्राम भुक्की, आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव : Read More

News Updates Network
0
स्वारघाट : जिला की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति के घर से काफी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद किया है। इतनी बड़ी खेप से ऐसा माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति नशे के काले कारोबार में संलिप्त था तथा नशे के आदियों को भुक्की की सप्लाई करता था। मामला एनएच-205 के कैंचीमोड़ से सटे गांव करमाला का है। 

दरअसल एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति पंजाब से सस्ती शराब घर में लाकर बेचता है। शराब तस्करी के इस खेल का भंडाफोड़ करने के लिए एसआईयू टीम ने एक टीम का गठन किया। टीम की अगुवाई कर हैड कांस्टेबल अनिल कुमार की अगुवाई में आरक्षी मनीष तथा राजेश ने आरोपी के घर करमाला में दबिश दी। दबिश के दौरान 67 वर्षीय आरोपी अपने घर के आंगन में बैठा हुआ था।

सूचना मिली थी शराब की, मिली भुक्की

पुलिस टीम ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे के कोने में पुलिस को 1 सफेद रंग की बोरी रखी मिली। बोरी के अंदर प्लास्टिक लिफाफों में भूरे रंग का बुरादानुमा पदार्थ भरा हुआ था। जब इन प्लास्टिक लिफाफों से स्टेपलर पिन हटाकर पदार्थ को चैक किया गया तो यह चूरा पोस्त पाया गया। 


वजन करने पर इसकी कुल मात्रा 15 किलो 800 ग्राम पाई गई। फिलहाल जिस अवैध शराब की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची थी ऐसी कोई शराब घर से बरामद नहीं हुई। एसआईयू टीम ने आरोपी को अगली कार्रवाई के लिए पुलिस थाना स्वारघाट के सुपुर्द कर दिया है।

आरोपी कोरोना पॉजिटिव

उधर, मामला और भी दिलचस्प तब हो गया जब आरोपी को मेडिकल के लिए सीएचसी अस्पताल घवांडल ले जाया गया और कोरोना टैस्ट के दौरान आरोपी पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद एहतियातन तौर पर आरोपी को पकड़ने गई एसआईयू टीम व मैडिकल करवाने गई पुलिस टीम का कोरोना टैस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट आने तक जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है। 


आरोपी के पॉजिटिव आने के बाद संक्रमण और अधिक न फैले इसको लेकर आरोपी को भी तुरंत जमानत पर रिहा करने के बाद फिलहाल सैल्फ क्वारंटाइन कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि इस बाबत थाना स्वारघाट में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top