Upcoming IPO: IPO में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) और सोलर एनर्जी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के IPO को बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. सेबी के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने सितंबर और नवंबर के बीच आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराये थे. इन दोनों कंपनियों को तीन से सात जनवरी के बीच ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस IPO से जुड़ी डिलेट
- फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस की बात करें तो यह कंपनी आईपीओ के ज़रिए 2,752 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
- इस कंपनी को टीपीजी, मैट्रिक्स पार्टनर्स, नॉरवेस्ट वेंचर्स, सिकोया और केकेआर जैसे निवेशकों के समूह का समर्थन प्राप्त है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर होगा.
- ऑफर फॉर सेल के हिस्से के रूप में SCI इन्वेस्टमेंट्स वी द्वारा 257.10 करोड़ रुपये, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स II LLC द्वारा 568.92 करोड़ रुपये और मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स II एक्सटेंशन LLC द्वारा 9.56 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी.
- इसके अलावा, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स द्वारा 385.65 करोड़ रुपये, TPG एशिया VII एसएफ पीटीई लिमिटेड द्वारा 1,349.78 करोड़ रुपये और प्रमोटर ग्रुप एंटिटी द्वारा 180.93 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री भी ऑफर फॉर से के तहत की जाएगी.
- वर्तमान में, कंपनी में TPG एशिया की 20.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं, मैट्रिक्स पार्टनर्स की 14 प्रतिशत से ज्यादा, नॉरवेस्ट वेंचर की 10.22 प्रतिशत और SCI इन्वेस्टमेंट्स की कंपनी में 8.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
वारी एनर्जीज IPO से जुड़ी डिटेल
- वारी एनर्जीज के आईपीओ के तहत, कुल 1,350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.
- वहीं, ओएफएस के तहत मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 40,07,500 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.
- ओएफएस के तहत, हितेश चिमनलाल दोशी, वीरेनकुमार चिमनलाल दोशी और महावीर थर्मोइक्विप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 13,15,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री और समीर सुरेंद्र शाह द्वारा 40,000 तक और नीलेश गांधी व द्रष्टा गांधी द्वारा संयुक्त रूप से 22,500 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है