Himachal : Bilaspur : मोटरबोटों के यात्री व मालभाड़ा किराये की संशोधित अधिसूचना जारी : जानिए कितना हुआ किराया

News Updates Network
0
बिलासपुर :- हिमाचल प्रदेश फेरी अधिनियम, 1956 के तहत बनाए गए गोविंद सागर फेरी नियम, 1965 के नियम 39 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने गोविंद सागर झील में मोटरबोटों के भाड़ा और किराया दरों में संशोधन जारी किया है।


बिलासपुर (नाला का नौण) से भाखड़ा, कडोह कनफारा, चलैला व धणी

बिलासपुर से धराडसानी के लिए यात्री सशोंधित किराया 11 रूपये और प्रति क्विंटल सामान का सशोंधित किराया 11 रूपये, बिलासपुर से गम्भरोला यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, बिलासपुर से गम्भर खड्ड यात्री किराया 14 रूपये सामान किराया 17 रूपये, बिलासपुर से ज्योर समलेेटा यात्री किराया 20 रूपये सामान किराया 24 रूपये, बिलासपुर से सेर यात्री किराया 24 रूपये सामान किराया 29 रूपये, बिलासपुर से बडू यात्री किराया 29 रूपये सामान किराया 31 रूपये, बिलासपुर से झलवाणा, थापना यात्री किराया 31 रूपये सामान किराया 34 रूपये, बिलासपुर से कटीरड यात्री किराया 36 रूपये सामान किराया 40 रूपये, बिलासपुर से पँगवाणा, धणी यात्री किराया 43 रूपये सामान किराया 40 रूपये, बिलासपुर से ओयल यात्री किराया 43 रूपये सामान किराया 48 रूपये, बिलासपुर से कोटलु यात्री किराया 48 रूपये सामान किराया 48 रूपये, बिलासपुर से गाह, चचैला यात्री किराया 48 रूपये सामान किराया 48 रूपये, बिलासपुर से जब्बा यात्री किराया 48 रूपये सामान किराया 51 रूपये, बिलासपुर से नकराणा, मलराओं यात्री किराया 50 रूपये सामान किराया 51 रूपये, बिलासपुर से कच्छलौड, बोहडवीं यात्री किराया 56 रूपये सामान किराया 63 रूपये, बिलासपुर से कडोह, कनफारा यात्री किराया 68 रूपये सामान किराया 70 रूपये, बिलासपुर से सलोआ चैंता यात्री किराया 70 रूपये सामान किराया 75 रूपये, बिलासपुर से माकड़ी यात्री किराया 75 रूपये सामान किराया 81 रूपये, बिलासपुर से ब्रहमणी कलां यात्री किराया 77 रूपये सामान किराया 87 रूपये, बिलासपुर से भाखड़ा यात्री किराया 88 रूपये सामान किराया 100 रूपये किया गया है।

बिलासपुर (नाला का नौण) से बागला पपलाह व नाहरल, बैहना ब्राहमणा

बिलासपुर से धराडसानी यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, बिलासपुर से गम्भरोला यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, बिलासपुर से गम्भर खड्ड यात्री किराया 14 रूपये सामान किराया 17 रूपये, बिलासपुर से ज्योर, समलेटा यात्री किराया 20 रूपये सामान किराया 24 रूपये, बिलासपुर से मातला यात्री किराया 25 रूपये सामान किराया 29 रूपये, बिलासपुर से घराण यात्री किराया 29 रूपये सामान किराया 29 रूपये, बिलासपुर से सलवाड यात्री किराया 29 रूपये सामान किराया 31 रूपये, बिलासपुर से चलावा जब्बलु यात्री किराया 43 रूपये सामान किराया 45 रूपये, बिलासपुर से नाहरल डाहड यात्री किराया 44 रूपये सामान किराया 48 रूपये, बिलासपुर से बाला यात्री किराया 48 रूपये सामान किराया 48 रूपये, बिलासपुर से बैहना ब्राहमणां यात्री किराया 50 रूपये सामान किराया 50 रूपये, बिलासपुर से छंजोटी यात्री किराया 48 रूपये सामान किराया 50 रूपये, बिलासपुर से कलोल, बलघाड यात्री किराया 55 रूपये सामान किराया 63 रूपये, बिलासपुर से बागला, पपलाह यात्री किराया 63 रूपये सामान किराया 64 रूपये किया गया है।

बिलासपुर (नाला का नौण) से काहरवी खड्ड

बिलासपुर से धराडसानी यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, बिलासपुर से गम्भरोला यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, बिलासपुर से गम्भर खड्ड यात्री किराया 14 रूपये सामान किराया 17 रूपये, बिलासपुर से ज्योर, समलेटा यात्री किराया 20 रूपये सामान किराया 24 रूपये, बिलासपुर से बजौरा यात्री किराया 24 रूपये सामान किराया 24 रूपये, बिलासपुर से पसोल यात्री किराया 29 रूपये सामान किराया 29 रूपये, बिलासपुर से काहरवीं यात्री किराया 29 रूपये सामान किराया 29 रूपये किया गया है।

बिलासपुर (नाला का नौण) से जकातखाना

बिलासपुर से धराडसानी यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, बिलासपुर से गम्भरोला यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, बिलासपुर से गम्भर खड्ड यात्री किराया 14 रूपये सामान किराया 17 रूपये, बिलासपुर से खवाडी यात्री किराया 17 रूपये सामान किराया 17 रूपये, बिलासपुर से जकातखाना यात्री किराया 17 रूपये सामान किराया 17 रूपये किया गया है।

बिलासपुर (नाला का नौण) से लुहणू, भजवाणी, कन्दरौर, डैहर

बिलासपुर से लुहणू यात्री किराया 10 रूपये सामान किराया 10 रूपये, लुहणू से तलवाड यात्री किराया 10 रूपये सामान किराया 10 रूपये, लुहणू से बल्ह-भलवाणा यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, लुहणू से कल्लर यात्री किराया 11 रूपये सामान किराया 11 रूपये, लुहणू से भजवाणी यात्री किराया 14 रूपये सामान किराया 17 रूपये, लुहणू से औहर यात्री किराया 17 रूपये सामान किराया 17 रूपये, लुहणू से पेहडवीं यात्री किराया 20 रूपये सामान किराया 23 रूपये, लुहणू से कन्दरौर यात्री किराया 29 रूपये सामान किराया 31 रूपये, लुहणू से देलग, नाल्टी यात्री किराया 29 रूपये सामान किराया 32 रूपये, लुहणू से नालग, बाह, भटोली यात्री किराया 32 रूपये सामान किराया 36 रूपये, लुहणू से सलनू यात्री किराया 36 रूपये सामान किराया 37 रूपये, लुहणू से डैहर यात्री किराया 39 रूपये सामान किराया 43 रूपये किया गया है।
समस्त क्रासिंग रूट व प्रति क्विंटल सामान किराया  
भाखड़ा से कोसरियां क्रासिंग यात्री किराया 24 रूपये, सामान किराया 24 रूपये, भाखड़ा से ब्राहमणी कलां क्रासिंग यात्री किराया 24 रूपये, सामान किराया 24 रूपये, कडोह से कनफारा क्रासिंग यात्री किराया 22 रूपये, सामान किराया 22 रूपये, नाला का नौण से ऋषिकेश क्रासिंग यात्री किराया 10 रूपय,े सामान किराया 10 रूपये, क्यार खनसेर से बैहना जटटां क्रासिंग यात्री किराया 10 रूपये, सामान किराया 10 रूपये, ज्योर से समलेटा क्रासिंग यात्री किराया 10 रूपये, सामान किराया 10 रूपये, थापना से झलवाणा क्रासिंग यात्री किराया 10 रूपये, सामान किराया 10 रूपये, धणी से पंगवाणा क्रासिंग यात्री किराया 10 रूपये, सामान किराया 10 रूपये, गाह से चलैला क्रासिंग यात्री किराया 10 रूपये, सामान किराया 10 रूपये, मलराऔ से नकराणा क्रासिंग यात्री किराया 10 रूपये, सामान किराया 10 रूपये, रामबाग क्रासिंग यात्री किराया 10 रूपये, सामान किराया 10 रूपये, समस्त खड्ड क्रासिंग रूट यात्री किराया 10 रूपये और प्रति क्विंटल सामान किराया 10 रूपये निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top