तीसा: थाना तीसा के तहत ग्राम पंचायत चांजू के पथवाल गांव में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 41 वर्षीय परसो के तौर पर हुई है। परसो बुधवार रात को खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया था। सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो उसकी भाभी ने खिड़की से कमरे के अंदर झांककर देखा।
जिस पर उसने परसो को फंदे पर लटका पाया। उसने स्वजन को बताया, जिसके बाद स्वजन ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। साथ ही स्वजन के बयान भी कलमबद्ध किए।
इसकी पुष्टि डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया है।