जिला चंबा पुलिस द्वारा नशें के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 07.01.2022 को पुलिस चौकी बकलोह के पुलिस दल ने गुन्ना मार्ग( तुननुहट्टी के पास) नाकाबंदी के दौरान जगदीश चंद पुत्र देवी सिंह निवासी गांव सरेला डाकघर थल्ली तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 31 वर्ष व फिरोज खान पुत्र कासमदीन निवासी गांव गलोडी डाकघर थल्ली तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 36 वर्ष के कब्जे से कुल 2 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की।
जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाडी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20,25,29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है।