जिसका भी मौके पर ही समय निर्धारित किया जाएगा। हरिद्वार चलने वाली बसों की 2 में से 1 ही रूट को चलाया जाएगा। साधारण बस सेवाओं में डलहौजी व पठानकोट रूट की बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।
डीडीएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि धर्मशाला से दिल्ली रूट पर अब एक ही वोल्वो सेवा देगी। इसी हरिद्वार जाने वाली दो में से एक ही बस सेवा देगी। वहीं पठानकोट व डलहौजी चलने वाले एक-एक बस रूट जोकि साधारण बसों के थे उन्हें भी बंद किया गया है।