उनका कहना है कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही है, लेकिन जब बेटियां ही सुरक्षित नहीं होंगी, तो फिर इस मुहिम का क्या औचित्य? उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से न्याय की गुहार लगाई है। गुरुवार को बिलासपुर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में ओसिन शर्मा ने अपने साथ हो रहे अन्याय और मानसिक प्रताडऩा के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि उनका यह विषय हालांकि हिमाचल की जनता से छिपा नहीं है और उस समय लोगों ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें प्रताडि़त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई। एक महिला के सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई।