जानकारी के अनुसार चमियाना पंचायत के भीम सिंह पुत्र सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को मिक्सर मशीन चोरी होने की शिकायत थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने 2 जनवरी को 85 हजार 940 रुपए में नया मिक्सर खरीदा था। नए मिक्सर को उसने भलेठ में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे खड़ा किया था, जिसे चोरों ने वहां से चुरा लिया।
भीम सिंह की शिकायत पर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर संयुक्त अन्वेषण टीम का गठन किया। टीम में एएसआई अरविंद सिंह, एएसआई मदन कुमार व कांस्टेबल सुमित कुमार को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करके आरोपियों को चोरी किए गए मिक्सर के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की।
थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी (पीबी 07बीपी-5432) में जितेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी करतारपुर तथा मनदीप सिंह पुत्र राम किशन निवासी करतारपुर को चोरी किए गए मिक्सर के साथ पकड़ा है।
आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिला एवं अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में कहां-कहां इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृति शर्मा ने चोरी के आरोपियों के पकड़े जाने और मशीन के बरामद होने की पुष्टि की है।