त्युंन सरयून धार किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा ने सीएम का जताया आभार
हरलोग को उपतहसील का दर्जा देने के फैसले का स्वागत किया
उपतहसील का दर्जा दिलवाने के लिए क्षेत्र वासी पिछले लंबे समय से कर रहे थे संघर्ष
बिलासपुर :त्युंन सरयून धार किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा हरलोग को उपतहसील का दर्जा देने के फैसले का स्वागत किया है,उन्होंने बताया कि हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिलवाने के लिए क्षेत्र वासी पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे,इसके लिए बहुत बड़े बड़े आंदोलन आशीष ठाकुर की अगुवाई में हुए है ।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को तहसील के छोटे से छोटे कार्य करवाने के लिए घुमारवीं का रुख करना पड़ता था जो कि क्षेत्र से 30 से 35 किलोमीटर दूर पड़ता था,उपतहसील की घोषणा के बाद क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात मिली, आशीष ठाकुर ने बताया कि यह जीत क्षेत्र वासियों के संघर्ष की जीत है उन्होंने बताया कि इसके लिए सदर हल्के के विधायक सुभाष ठाकुर ने भी प्रयत्न किया है।
उपतहसील की घोषणा के बाद आशीष ठाकुर की अगुवाई में हरलोग में पटाखे फोड़ कर और मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई गई,आशीष ठाकुर ने घोषणा के बाद मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द उपतहसील की औपचारिकतायें पूरी की जाए और भूमि का चयन करकर भवन निर्माण शुरू करवाया जाए ताकि जनता को फायदा मिल सके,आशीष ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र कजिन लोगों ने इस संघर्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है उनके लिए जल्द ही सामान समारोह आयोजित किया जाएगा और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।इस मौके पर बंटी भारद्वाज,सन्नी ठाकुर,संजीव कुमार,राकेश कुमार,अंकुश,विपिन कुमार,रिंकू,कमल चंदेल,विकी,विनय,संजू कुमार,मदन,भीम,बिट्टू,अमरजीत,अमर सिंह,पुनीत,राजेन्द्र,वासुदेव, रीता देवी,निशा देवी व अन्य क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।