युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार द्वारा मुख्यातिथि को बैच लगाकर व सविंधान की पुस्तक देकर समानित् किया गया। युवक मंडल की सदस्य पलक द्वारा भाषण देकर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला उसके बाद मुख्यतिथि विशाल कुमार ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने का क्षमता रखते हैं।
इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था।भारत में युवा दिवस मनाने की शुरुआत साल 1985 से शुरू हुई थी. वहीं इस दिन को युवा दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान साल 1984 में किया गया था. युवा दिवस मनाने के लिए सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को चुना गया था और तब से अब तक हर साल इस दिन युवा दिवस पूरे देश में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद अपने विचारों और अपने आदर्शों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उन्होंने काफी कम उम्र के अंदर ही दुनिया में अपने विचारों के चलते अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. उनके विचारों से युवाओं को सही दिशा मिल सके, इस मकसद से ही उनके जन्म दिवस को इस दिन के लिए चुना गया था
इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार और उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार,संगीता देवी,सोनू डोगरा,पलक,स्नेहा, अर्चना कुमारी,हेमलता, जसप्रीत, दिव्यांशु कौंडल, साहिल कुमार ,करण कुमार, गुरुप्रीत, मोहित कुमार,अनमोल आदि सदस्य मौजूद रहे।