गंभीर घायलों को निजी वाहनों व 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी में नगवाई पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां पर सभी घायलों का ओर्थो वार्ड में इलाज चल रहा है. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के एमएस नरेश कुमार ने बताया कि हादसे में घायल 9 व्यक्तियों कुल्लू अस्पताल में चल रहा है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान 52 वर्षीय करमचंद गांव पनारसा मंडी निवासी, 33 वर्षीय श्यामचंद गांव हिमरी शिलड़ मनाली निवास, 42 वर्षीय थरी लाल ओलर भुंतर निवासी,42 वर्षीय सुनील कुमार मंडी निवासी, 24 वर्षीय देवेंद्र बंजार निवासी, 41 वर्षीय राजेन्द्र कांगड़ा निवासी, 42 वर्षीय अनिता शर्मा कांगड़ा निवासी, 21 वर्षीय श्वेता हिरनी कुल्लू निवासी, 22 वर्षीय जवाणी रोपा कुल्लू निवासी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.