पांवटा साहिब : रामपुरघाट में जानवरों द्वारा नोचा हुआ एक शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार रामपुरघाट में एक व्यक्ति घर से काम पर पैदल जा रहा था। जब वह रास्ते गुजर रहा था तो उसे वहां स्थित एक मंदिर के अंदर से बदबू आई।
जब वह मंदिर के पास गया तो देखा कि मंदिर में एक शव पड़ा हुआ था। जब पास जाकर देखा तो मुंह का एक हिस्सा किसी जानवर ने नोचा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि मृतक अक्सर क्षेत्र में शराब का सेवन कर घूमता रहता था। उसे लक्ष्मण के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया है।
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि रामपुरघाट में एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव को जानवरों द्वारा नोचा हुआ पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।