इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने आज रात्रि 8:00 बजे बस स्टैंड धर्मशाला में भी औचक निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया। उपायुक्त ने बस स्टैंड में बाहरी राज्यों से आ रहै यात्रियों तथा बिना मास्क पहने लोगों के मौके पर ही कोविड टेस्ट भी करवाएं।
उपायुक्त निपुण जिंदल ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ से अपने चेहरे को न छुएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, संभावित दूरी का पालन करें, ठीक ढंग से मास्क पहने बिना बजह घर से ना निकले तथा खांसी बुखार होने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए अत्यंत जरूरी है कि सभी नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए ।
जबकि कोरोना के लक्षण होने पर लोगों को तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में टेस्ट करवाना चाहिए ।जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं आज बिना मास्क 128 लोगों के चालान कर 60 हजार का जुर्माना वसूला गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अधिकारी मौजूद रहे।