Himachal: Kangra: प्रशासन व पुलिस सतर्क,हर हाल में हो कोविड नियमों की पालना

News Updates Network
0
कोरोना संक्रमण के प्रति बढ़ते मामलों को देखते हुए और जिला में संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के साथ सतर्कता और सावधानी के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने आज विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान के साथ पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी । 

इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने आज रात्रि 8:00 बजे बस स्टैंड धर्मशाला में भी औचक निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया। उपायुक्त ने बस स्टैंड में बाहरी राज्यों से आ रहै यात्रियों तथा बिना मास्क पहने लोगों के मौके पर ही कोविड टेस्ट भी करवाएं। 
उपायुक्त निपुण जिंदल ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ से अपने चेहरे को न छुएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, संभावित दूरी का पालन करें, ठीक ढंग से मास्क पहने बिना बजह घर से ना निकले तथा खांसी बुखार होने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए अत्यंत जरूरी है कि सभी नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए ।

जबकि कोरोना के लक्षण होने पर लोगों को तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में टेस्ट करवाना चाहिए ।जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं आज बिना मास्क 128 लोगों के चालान कर 60 हजार का जुर्माना वसूला गया है।   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top