यह प्रभात फेरी 1 किलोमीटर तक निकाली गयी इस प्रभात फेरि मे गांव के युवाओ तथा युवतियों ने भी भाग लिया ग्राम पंचायत के उप प्रधान मनमोहन सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद चाहते थे कि युवा अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक गतिविधियों में शामिल हों, जिससे न केवल समाज बेहतर बनेगा, बल्कि इससे व्यक्तिगत विकास भी होगा।
उनके अनुसार समाज सेवा से चित्तशुद्धि भी होती है। उन्होंने समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों की सेवा करके एक नए समाज के निर्माण की बात कही। युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बाकी हर चीज की व्यवस्था हो जाएगी, लेकिन सशक्त, मेहनती, आस्थावान युवा खड़े करना बहुत जरूरी है। ऐसे 100 युवा दुनिया में एक नई क्रांति कर सकते हैं।
इस मौके पर डॉ अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार और उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार,संगीता देवी,सोनू डोगरा,पलक,स्नेहा, अर्चना कुमारी,हेमलता, जसप्रीत, दिव्यांशु कौंडल ,करण कुमार, गुरुप्रीत, मोहित कुमार,अनमोल आदि सदस्य मौजूद रहे।