घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ समय पहले भी इसी प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ शातिर क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे नेपाली मूल के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। रविवार को नगाली में नशीला पेय पिलाकर लूटने का मामला आया है। पता चला है कि व्यक्ति की हालत अभी स्थिर नहीं है और ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है।
नगली के दुकानदार पंकज ने बताया कि सुबह एक नेपाली मूल का व्यक्ति राम कुमार नशे की हालत में उसके ढाबे पर आया। उसने बताया कि वह रोहड़ू से नेपाल अपने घर के लिए जा रहा था। शिमला बस स्टैंड से 2 शातिर झांसा देकर उसे छोटी गाड़ी में जल्द नेपाल पहुंचाने की बात कर अपने साथ ले आए।
सोलन में उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली चीज मिलाकर पिला दी, जिस वजह से वह अचेत हो गया। जब उसे होश आया तो वह जंगल में पड़ा हुआ था। शातिर उसका मोबाइल, पैसे व कागजात लेकर रफूचक्कर हो गए थे। इसके बाद वह बड़ी मुश्किल से दुकान तक पहुंचा। दुकानदार ने उसे ग्रामीणों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। सपरून पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
