हालांकि इसमें हैरानी की बात यह है कि जिला प्रशासन ने जिले से जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, उसमें एक व्यक्ति ऐसा भी है, जिसका दो साल पूर्व निधन हो गया है। इसे लेकर अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्रीनयनादेवी रामलाल ठाकुर ने भी पीएम की रैली पर निशाना साधा है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि पीएम रैली के लिए जिला बिलासपुर से प्रधानमंत्री की रैली के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शर्मनाक बात तो यह है जिला के सदर उपमंडलाधिकारी के कार्यालय से निकले आदेशों में एक जेई लोक निर्माण विभाग की भी ड्यूटी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए लगा दी गई है। जिनका दो वर्ष पहले निधन भी हो चुका है।
उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या यह सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लोगों की भीड़ इकट्ठी करने को लगाई गई है। प्रदेश में भाजपा की सरकार को बने हुए चार वर्ष हुए हैं उसकी चौथी वर्षगांठ मनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।
उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या यह सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लोगों की भीड़ इकट्ठी करने को लगाई गई है। प्रदेश में भाजपा की सरकार को बने हुए चार वर्ष हुए हैं उसकी चौथी वर्षगांठ मनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।
जबकि प्रदेश सरकार पिछले चार वर्ष के कार्यकाल ऐसे कुछ नहीं कर पाई है जिसके कारण कोई बड़ी उत्साहित करने वाली उपलब्धि हो यह सरासर कोविड-19 से उभरते हुए प्रदेश को आर्थिक बदहाली में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।
