सोलन: सोलन-राजगढ़ मार्ग पर शामती में सोमवार सुबह दो गाडिय़ों की टक्कर हो गई। सड़क के बीचोंबीच हुई इस टक्कर से देखते ही देखते दोनों ओर जाम लग गया। जाम इतना ज्यादा लग गया कि इस दौरान एक एंबुलेंस भी फंस गई।
दोनों पक्षों के आपसी बातचीत के बाद गाडिय़ों को साइड में हटाया गया, जिससे करीब आधा घंटे बाद जाम खुल पाया और यातायात सुचारू हो सका। गौर रहे कि सोमवार होने के चलते और सुबह ऑफिस टाइमिंग की वजह से मार्ग पर काफी गाडिय़ां थीं। इस बीच हुई दो गाडिय़ों की टक्कर के चलते एकदम जाम की स्थिति बन गई।