नेता प्रतिपक्ष द्वारा भाजपा सरकार से चार साल में चार उपलब्धियां पूछने के बयान पर बोलते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा तो अपनी सभी उपलब्धियां गिना देगी लेकिन नेता प्रतिपक्ष से कांग्रेस सरकारों की एक भी उपलब्धि नहीं गिनवा हो पाएगी।
वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा दिए गए बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कांग्रेस शासित प्रदेशों की हालत पर ही जुबानी हमला बोला है। सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही लोगों को बरगलाने में जुटी हुई है। चाहे कोविड की बात हो या वैक्सीन की बात हो कांग्रेस नेता आम लोगों को भ्रमित करने में ही लगी रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा सरकार द्वारा किये गए अच्छे करनी चाहिए लेकिन अपनी पार्टी की साख गिरती देख कांग्रेस के नेता अनाप शनाप बयानबाजी करते है।
वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा दिए गए बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कांग्रेस शासित प्रदेशों की हालत पर ही जुबानी हमला बोला है। सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही लोगों को बरगलाने में जुटी हुई है। चाहे कोविड की बात हो या वैक्सीन की बात हो कांग्रेस नेता आम लोगों को भ्रमित करने में ही लगी रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा सरकार द्वारा किये गए अच्छे करनी चाहिए लेकिन अपनी पार्टी की साख गिरती देख कांग्रेस के नेता अनाप शनाप बयानबाजी करते है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है और अगर नेता प्रतिपक्ष को कहीं कमी दिखती है तो वो मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री से बात कर सकते है। सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष के ब्यान को निंदनीय करार दिया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा जयराम सरकार की चार साल में चार उपलब्धियां बताने के सवाल पर बोलते हुए सतपाल सत्ती ने जिला ऊना में ही चल रहे करोड़ों के विकास कार्य गिनवा दिए। सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष को कांग्रेस की सरकारों के 52 साल में एक भी उपलब्धि गिनवाने की चेतावनी दी है।