हिमाचल प्रदेश में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर HRTC बस के पीछले हिस्से से जा टकराई। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक के घायल होने की सूचना मिली है। मामला ऊना जिले स्थित अंब उपमंडल के तहत पड़ते कलरुही से सामने आया है।
घायल युवक की पहचान 22 वर्षी अंकुश कुमार निवासी मुबारिकपुर के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल यानी रविवार देर शाम को अपनी स्कूटी पर सवार होकर अंकुश अंब से मुबारिकपुर की ओर जा रहा था।
इस दौरान वह कलरूही पहुंचा, तो उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर वहां सवरियां उतारने के लिए खड़ी एक एचआरटीसी की बस के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में स्कूटी सवार अंकुश के सिर व मुंह पर गंभीर चोटें आ जाने की वजह से उसे उपचार के लिए अम्ब अस्पताल पहुंचाया गया।
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ अम्ब इल्मा अफरोज ने बताया कि कलरुही में हुए सड़क हादसे को लेकर सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने घायल युवक ने हादसे के संबंध में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया है।