HP News : Kangra : एक और रिश्वत मामला : 15 हजार रिश्वत लेता पटवारी धरा ,निशानदेही व तकसीम के लिए कर रहा था पैसे की मांग : Read More

News Updates Network
0
विजिलेंस विभाग की टीम ने एक पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी एक व्यक्ति जमीन की निशानदेही और खानगी तकसीम करवाने की एवज में रुपयों की मांग कर रहा था। उसे विजिलेंस विभाग की टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार जगदीश चंद निवासी गांव कुठारना डाकघर कुंदाल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा ने विजिलेंस विभाग में शिकायत की थी कि एक पटवारी उनसे जमीन की निशानदेही और खानगी तकसीम करवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है।

इसके बाद विजिलेंस विभाग ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी अश्वनी कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी बटाड़ी पोस्ट ऑफिस लोहारा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस विभाग नॉर्थ जोन धर्मशाला के एएसपी बलवीर जसवाल ने बताया कि रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी पटवारी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top