शिमला : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत के बाद ढली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर महीने में ज्योतिषी के साथ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस करने वाले मोहन नामक युवक ने उसके सामने का विवाह का प्रस्ताव रखा।
इसके बाद मोहन से उसका संपर्क हुआ। युवती से मिलने के बाद मोहन शादी को लेकर गंभीर हो गया। 23 जनवरी को मोहन ने अपने जनमदिन के अवसर पर युवती के साथ संबंध बनाए और फिर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
युवती ने कुछ समय पूर्व जब उससे शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। युवती का आरोप है कि 5 अगस्त को युवती की सहमति के बिना भी मोहन ने उससे संबंध बनाए थे। पुलिस ने अब मामले में जांच शुरू कर दी है।