हिमाचल पथ परिवहन निगम(HRTC) के करीब एक हजार पीसमील वर्करों की अनिश्चितकालीन टूल डाउन हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की विभिन्न वर्कशॉप में मेंटेनेंस न होने से अब तक एचआरटीसी की 150 से अधिक बसें खड़ी हो गई हैं। विभिन्न रूट पर बसें न मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, कर्मचारियों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें अनुबंध पर नहीं लाया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों के इस रुख के बाद अब अनौपचारिक रूप से बसों को हल्की-फुल्की मेंटेनेंस के लिए वर्कशॉप में खड़ा न करने के लिए भी कह दिया गया है।
हिमाचल परिवहन निगम पीसमील वर्कर मंच के प्रधान खेम चंद ने कहा कि जब तक सरकार कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने के लिखित आदेश जारी नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
उधर, वीरवार को राज्य सचिवालय में एचआरटीसी और वित्त विभाग के अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई। इसमें भी कोई ठोस फैसला नहीं हो सका। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अभी कर्मचारियों की हड़ताल आगे भी जारी रहेगी ।