ट्रैफिक पुलिस ने बार-बार लोगों व वाहन चालकों से आह्वान किया था कि वह सड़कों पर अपने वाहन खड़े न करें, लेकिन जब लोग व वाहन चालक नहीं माने तो पुलिस ने चालान काटने की मुहिम शुरू की है। जानकारी के अनुसार शहर की सड़कों को स्मार्ट सिटी, अमु्रत योजना के तहत चौड़ा किया जा रहा है, ताकि शहर की सड़कों पर जाम न लगे, लेकिन चौड़ी हुई सड़कों के बाद लोगों व वाहन चालकों ने इन्हें पार्किंग का अड्डा बना डाला है, जिससे न केवल जाम लग जाता है, अपितु कई मर्तबा यह वाहन हादसों का भी कारण बनते है। शिमला पुलिस लोगों व वाहन चालकों को जागरूक भी कर रही है कि चौड़ी हुई सड़कों को पार्किंग न बनाएं और पार्किंगों में ही अपने वाहन खड़े करें।
क्या कहते है डीएसपी ट्रैफिक शिमला
डीएसपी ट्रैफिक पुलिस शिमला अजय भारद्वाज ने बताया कि पुलिस चालान काटने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी बना रही है। उन्होंने कहा कि चौड़ी की गई सड़कें यातायात को सुचारू बनाने के लिए है, न कि इन पर वाहनों की पार्किंग का ठिकाना है। उन्होंने लोगों सहित वाहन चालकों से आहवान किया कि वह अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें, अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।