19000 मेधावी छात्रों को देने हैं लैपटॉप
गौर हो कि शिक्षा विभाग ने 2018-19 और 2019-20 के करीब 19000 मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने हैं। पिछले 3 वर्षों से विभाग की यह योजना सिरे चढ़ पाई है। कार्पाेरेशन को बार-बार टैंडर की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। अबकी बार 3 कंपनियों ने आवेदन किया था, जिसमें से एल-वन की कंपनी को फाइनल कर दिया गया है और इस संबंध में विभाग को सूचित भी कर दिया गया है। लैपटॉप देने की अगली प्रक्रिया अब शिक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।
जनवरी में छात्रों को लैपटॉप दिए जाने की है तैयारी
जनवरी माह में मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जा सकते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा का कहना है इलैक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने के लिए कंपनी का चयन कर लिया है। इसे अंतिम मंजूरी के लिए इस बार होने वाली कैबिनेट की बैठक में भेजा जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी को सप्लाई ऑर्डर दे दिया जाएगा।