HP News : कुफरी-मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, नौ तक खराब रहेगा मौसम Read Full News...

News Update Media
0
राजधानी के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी व नारकंडा में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं कुल्लू जिला के मनाली में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ है। सोलंगनाला, कोठी पलचान तथा जलोड़ी दर्रा में इस सर्दी की पहली बर्फबारी हुई है। कुल्लू जिले के कई इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई बस रूट प्रभावित हुए हैं। 

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला के अलावा शिमला जिला के नारंकडा खड़ा पत्थर, सिरमौर जिला के चूड़धार और चंबा जिला के भी कई क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शिमला, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में जहां पारा माइनस में पहुंच गया है, वहीं पर्यटन नगरी मनाली में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राज्य के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।


शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, खड़ापत्थर और नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। शिमला शहर में सोमवार दोपहर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे मौसम सर्द हो गया। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक जिला कुल्लू के रोहतांग में अढ़ाई फुट और अटल टनल में डेढ़ फुट ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा लाहुल-स्पीति के कोकसर में 18 इंच, दारचा में 12 इंच, केलांग में आठ इंच और उदयपुर में चार इंच बर्फबारी हुई। किन्नौर के छितकुल में 15 सेंटीमीटर, सांगला में सात और कल्पा में चार सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। चंबा के पांगी में दो इंच और शिमला जिला के डोडरा क्वार में एक फुट बर्फ गिरी है। 

हिमाचल प्रदेश बारिश व बर्फबारी के बाद लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्टर के अनुसार प्रदेश में 136 सड़कें बंद है। इनमें अकेले लाहुल-स्पीति जिला में 127 सड़कें, मंडी जिला में छह सड़कें, चंबा, किन्नौर और कुल्लू में एक-एक सड़क बंद है। वहीं प्रदेश में 39 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद है। इनमें 23 ट्रांसफार्मर सिरमौर जिला, 11 ट्रांसफार्मर चंबा, दो लाहुल-स्पीति और तीन मंडी जिला के हंै।

नौ दिसंबर तक खराब रहेगा मौसम, 10 से निकलेगी धूप
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में नौ दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 10 दिसंबर से मौसम के साफ रहने के आसार हंै। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top