HP News : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच भीड़ जुटाएगी सरकार Read Full News...

News Update Media
0
देश विदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संकट के बीच प्रदेश सरकार 27 दिसंबर को मंडी में 25 हजार की भीड़ जुटाएगी। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने का जश्न और प्रदेश सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है। पड्डल मैदान में सरकार की बड़ी रैली होगी, जिसमें 25 हजार लोगों को कोरोना गाइड लाइंस के तहत बिठाने का प्लान तैयार कर लिया गया है। 

कोरोना नियमों का पालन करते हुए रैली में प्रवेश मिलेगा। सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश-विदेश के कई बड़े उद्योग व नामी घराने निवेश करने के लिए पहुंच रहे हैं। सरकार ने 27 दिसंबर को 15 हजार करोड़ से अधिक का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए देश विदेश से कई मेहमान पहुंचेंगे। उनके ठहरने के लिए 250 से अधिक कमरे बुक किए जा रहे हैं।


प्रदेश सरकार इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने जा रही है। इसे देखते हुए सरकार ने मंडी में रैली की तैयारियां जोर-शोर के साथ शुरू कर दी हैं। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने पड्डल मैदान के लिए जाने वाले रास्तों को चकाचक करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दे दिए हैं। इसके साथ इस रैली के लिए पड्डल मैदान में खेल परिसर व सीढिय़ों को भी नया पेंट किया जाएगा। 

पड्डल मैदान में शौचालयों की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है। हेलिपैड से पड्डल मैदान तक आने वाली सड़क को भी बेहतर बनाया जाएगा। यहीं से प्रधानमंत्री लैंड कर पड्डल मैदान पहुंचेंगे। पड्डल मैदान में रैली के लिए दो पंडाल बनेंगे। सरकार इस दौरान चार वर्ष की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाएगी। जनसभा स्थल के पास ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का पंडाल बनेगा।

आज आएंगे राकेश प्रजापति

उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति भी द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों के लिए बुधवार को मंडी पहुंच रहे हैं। वह पड्डल मैदान का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। पड्डल मैदान में किस जगह पर सेकंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का मंच बनना है, उसका भी निर्णय करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top