तीसा: टिकरीगढ़ के पास मकलवानी में बिजली लाइनों के रखरखाव के दौरान खंभे से गिरने से आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई। उसकी पहचान तारिक हुसैन (35) पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी गांव परवल, डाकघर गोहा, तहसील मटमल, जिला डोडा (जम्मू कश्मीर) के रूप में हुई है।
सोमवार को दोपहर बारह बजे के करीब बिजली के तार की मरम्मत की जा रही थी। तारिक हुसैन के साथ जसौरगढ़ का कादर खान भी काम कर रहा था। दोनों खंभे पर चढ़े थे। उसी दौरान अचानक तारिक हुसैन का तार पर हाथ छुट गया। इससे वह नीचे गिर गया और घायल हो गया। साथी उसे सिविल अस्पताल तीसा ले गए। डॉक्टर के उपचार करने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही नकरोड़ पुलिस चौकी की टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने साथ काम करने वाले लोगों के बयान कलमबद्ध किए। साथ ही घटना की जानकारी तारिक के परिजनों को देकर उन्हें तीसा बुलाया। अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। खंभे से व्यक्ति के गिरने की घटना की पुलिस जांच कर रही है। इस हादसे में बिजली बोर्ड और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है।
बिजली तार की मरम्मत में काम करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। इसकी वजह से उपरोक्त घटनाएं घटित हो रही हैं। फिलहाल उपरोक्त घटना के असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि बिजली के खंभे से गिरने से व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

