यह हादसा आज सुबह सवरे पेश आया, जहां गाड़ियां स्किड होकर आपस में टकरा गईं। यहां कार, बस और ट्रक समेत कुल 8 वाहनों के बीच टक्कर हुई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। बतौर रिपोर्ट्स, कोहरे पर गाड़ियों के फिसलने के कारण दो स्थानों पर हादसे पेश आए।
बस, ट्रक व कई छोटे वाहन टकराए
स्थानीय पुलिस द्वारा हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शिमला के निकट फागू और कुफरी के निकट होटल एप्पल ब्लासम के पास घने कोहरे के कारण आठ गाड़ियों में टक्कर हुई। इनमें बस, ट्रक व कई छोटे वाहन शामिल हैं। इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। कुछ गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी।
पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि सर्दियों में ऊपरी शिमला को जाने वाली सड़क पर कोहरा जमा रहता है। ऐसे में यहां पर संभल कर ही गाड़ी चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें और ओवर स्पीड में गाड़ी न चलाएं। पुलिस और प्रशासन ने नेशनल हाईवे अथारिटी को कहा है कि वह ऐसे चिन्हित स्थानों पर रेत डालें। रेत सड़क पर होने से कोहरा नहीं जमता और गाड़ियों के स्किड होने का खतरा कम होगा।