केंद्र की मोदी सरकार के दिवाली तोहफे के बाद अब बाकी राज्यों की देखा-देखी हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल (Himachal Pradesh Petrol-Diesel New Rates) से वैट कम करने का ऐलान कर दिया है. सीएम जयराम ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हो जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में वैट की दरें घटने के बाद पेट्रोल 12 रुपये सस्ता होकर 95.49 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. वहीं, डीजल 17 रुपये सस्ता होने के बाद 80.48 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. ये आम लोगों के लिए दिवाली के दिन राहत देने वाली खबर है.
केंद्र के फैसले के बाद गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल के दाम करीब 5.82 रुपये कम हो गए थे.
वहीं, डीजल के दाम में 11.45 रुपये की कटौती हुई थी. शिमला (Shimla) में बुधवार को पेट्रोल के दाम करीब 107.49 रुपये और डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.
CM जयराम ने ट्वीट कहा कि “केंद्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया है. अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.”