सुरेश कुमार ने उसके साथ हुई कथित ठगी को लेकर कम्पनी के खिलाफ देहरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें सुरेश कुमार ने कहा कि कम्पनी उसके पैसे वापस करने में आनाकानी कर रही है। DSP देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा एएसआई राजीव कुमार को सौंप दिया है।
HP News : Dehra : Visa Company Froud : वीजा लगाने के नाम पर 40 हजार की ठगी , कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज : Read More
Thursday, November 25, 2021
0
देहरा थाना के तहत धवाला गांव के निवासी सुरेश कुमार से ऊना की एक निजी कम्पनी (Private Company) ने विदेश में वीजा लगवाने के नाम पर 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। जानकारी के अनुसार उक्त कम्पनी ने सुरेश कुमार के साथ विदेश में कार्य वीजा लगवाने की डील की थी व इसके एवज में कम्पनी ने उससे 40 हजार रुपए भी लिए लेकिन कम्पनी ने सुरेश कुमार को कार्य वीजा की जगह टूरिस्ट वीजा दे दिया।
Share to other apps