चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में एचआरटीसी बसों में इन दिनों निर्धारित वजन से ज्यादा सामान ढोया जा रहा है। घाटी के किलाड़-हिलूटवान रूट पर सुबह के समय व्यापारियों द्वारा बस में क्विंटलों के हिसाब से आलू ढोए जा रहे हैं। व्यापारी निजी वाहनों का किराया बचाने के चक्कर में एचआरटीसी की बसों में आलू की बोरियां किलाड़ पहुंचा रहे हैं, लेकिन इस पर एचआरटीसी प्रबंधक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
व्यापारी मुनाफे के चक्कर में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बीते दिन सोमवार को हिलूटवान से किलाड़ रूट पर चलने वाली बस में व्यापारियों द्वारा बस की सीटों पर भी आलू की बोरियां रखी हुई थीं। इस कारण यात्रियों का सफर करने में काफी परेशानी पेश आ रही है।
यात्रियों को खड़े-खड़े सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उक्त रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस को इन दिनों व्यापारियों ने माल वाहन की जगह एचआरटीसी बस को ही बना डाला हुआ है। व्यापारियों द्वारा अच्छे मुनाफे के चक्कर में बस की सीटों समेत बस के अंदर क्विंटलों के हिसाब से आलू लादे जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हिलूटवान-किलाड़ रूट पर वाली बस में हर दिन लगभग 60 से 70 सवारियां होती हैं लेकिन उसके बावजूद भी आलू की बोरियां ढोई जा रही हैं। बस ओवरलोडिंग होने के कारण घाटी की इन खतरनाक सड़कों में एचआरटीसी चालक हादसे को न्यौता दे रहे हैं। उधर, आरएम केलांग मंगल सिंह मनेपा ने बताया कि इस तरह का अगर मामला है तो जल्द कार्रवाई की जाएगी।