सोमवार को मुख्य आरक्षी विक्रांत कालिया और मोहम्मद असलम की संयुक्त सूचना पर एस.एन.सी.सी. के ए.एस.आई. करतार सिंह, मुख्य आरक्षी मनोहर लाल और संजय कुमार की टीम ने नए बालू पुल के निकट नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान विनय राणा (31)पुत्र सुभाष चंद निवासी चमन कॉलोनी धनास चंडीगढ़ पैदल आया। उसे तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 13.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सदर थाना चम्बा में मुकदमा दर्ज किया गया। SP अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की आगामी अन्वेषण जारी है।