Himachal: Fraud By Finance Company In Hamirpur : हमीरपुर में एक दर्जन लोगों से करोड़ों की हेराफेरी कर फाइनांस कंपनी फरार : जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0


हमीरपुर : हमीरपुर में एक फाइनांस कंपनी दर्जनों लोगों के करोड़ों रुपए डकार कर गायब हो गई है। उक्त फाइनांस कंपनी का ऑफिस शहर से सटे दोसड़का में था। ये फाइनांस कंपनी वर्षों से यहां पर काम कर रही थी तथा कंपनी ने 2 साल में पैसे दोगुने करने का झांसा लोगों को दिया हुआ था, जिसके चलते क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने लालच में अपने करोड़ों रुपए इस कंपनी में जमा करवाए हुए थे। वहीं उक्त फाइनांस कंपनी सहकारी सभाओं की तरह लोगों को एफडीआर की कापियां देती थी ताकि लोगों का विश्वास उस पर बना रहे।


यही नहीं, ये कंपनी लोगों की एफडीआर को साल के बाद रिन्यू कर देती थी लेकिन लोगों को पैसे नहीं देती थी। वहीं लोग भी बहुत खुश होते थे कि उनके पैसे एक साल के बाद ही दोगुने हो रहे हैं लेकिन अब जब उक्त फाइनांस कंपनी के कार्यालय पर ताला लटका है तो जिन लोगों ने कंपनी में करोड़ों रुपए जमा करवाए थे वे बुधवार को एसपी हमीरपुर के पास शिकायत लेकर पहुंच गए।

दोसड़का से पूर्व पार्षद त्रिलोक डढवाल, कैप्टन चंदू राम, दीपू सहित अन्य ने एसपी को बताया कि उक्त फाइनांस कंपनी ने उनके करोड़ों रुपए जमा किए हैं। अब कंपनी के कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से ताला लटका है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने उन्हें साल में दोगुने पैसे देने का झांसा दिया हुआ था। 


कंपनी साल के बाद खुद ही उनकी एफडीआर को रिन्यू कर देती थी। जो व्यक्ति कंपनी को चलाता है उसने बाईपास पर एक शोरूम खोला है तथा कंपनी का डायरैक्टर भी अपने परिवार के सदस्य को ही बनाया हुआ है।


उन्होंने बताया कि इस कंपनी का एक ऑफिस घुमारवीं में भी था, वह भी बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि उसके रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं तथा उक्त व्यक्ति करोड़ों रुपए इधर-उधर कर कनाडा भागने की फिराक में है। इसलिए पुलिस से आग्रह है कि उक्त व्यक्ति को पकड़ा जाए तथा उक्त फाइनांस कंपनी के कार्यालय को भी सील किया जाए। 


एसपी डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में लोगों की शिकायत मिली है तथा उनसे और एविडैंस भी मांगे गए हैं ताकि पुलिस पुख्ता सबूतों के आधार पर हेराफेरी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में ला सके।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top