बद्दी नालागढ़ एनएच 105 पर खेड़ा गांव के नजदीक एक तेज रफतार कार ट्रैक्टर से टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 बच्चों सहित 7अन्य सवार घायल हो गए । घायलों का नालागढ़ अस्पताल में उपचार चल रहा है
जबकि गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को पीजीआई रेफर कर दिया है और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। कार सवार उत्तराखंड से हिमाचल देवी दर्शन व बच्चे के मुंडन के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पुर परिवार हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकददमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
नालागढ़ अस्पताल के डॉक्टर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास सुबह एक महिला को अस्पताल लाया गया था जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी वही उनके साथ लगभग 12 अन्य लोग भी हस्पताल लाए गए जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें उपचार दिया गया उपचार के दौरान एक पुरुष और एक बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है
डीएसपी बददी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकददमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।