Himachal : Bilaspur:गहरी खाई में गिर गई थी कार, शवों की दुर्गंध आई तो पता चला कि हादसा हुआ : Read Full News
Tuesday, October 05, 2021
0
बिलासपुर : चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर कुछ दिनों पूर्व एक सड़क हादसा हुआ था। हालांकि इस हादसे का पता लोगों को मंगलवार शाम को चला। कार में सवार युवकों के शवों से दुर्गंध आने के बाद लोगों को हादसे के बारे में जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार को खाई से निकाला गया। इस दौरान पुलिस को चार युवकों के शव भी बरामद हुए हैं। हादसा के गंभर पुल नामक स्थान पर हुआ था। हादसे में मृत चारों युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं।
Share to other apps