घोष के साथ गए सुरक्षाकर्मियों को उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। उनमें से दो को कैमरे में तब कैद किया गया, जब उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को डराने के लिए उन पर बंदूक तान दी। इस दौरान घोष भी उत्तेजित हो गए और भीड़ पर चिल्लाने लगे। उन्होंने ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए। कैमरे में कैद हुए घोष को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा। ऐसा मत सोचो कि मैं किन्नर हूं। अभिषेक बनर्जी पर चिल्लाओ।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला, सुरक्षाकर्मियों ने तानी बंदूक Read Full News..
Tuesday, September 28, 2021
0
भवानीपुर उपचुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। सोमवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी की गई। जादूबाबू बाजार में भगवा खेमे की रैली में हुई इस घटना के बाद बीजेपी ने बंगाल सरकार की तुलना तालिबान शासन से की है। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ‘दिलीप घोष वापस जाओ’ के नारे लगाए।
Share to other apps