सोलन : सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय सोलन दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सबसे पहले चंबाघाट में करीब 8 करोड़ से बने सर्किट हाउस का उदघाटन किया। इसी के साथ सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चयुल माध्यम से अर्की, बिलासपुर में भी ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया।
इस मौके पर सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो काम पत्थर लगाकर शुरू करके छोड़ दिये थे, उसको हम पूरा करके जनता को समर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज जो सोलन के चंबाघाट में सर्किट हाउस का उदघाटन हुआ है वो एक अच्छी जगह पर बना है।
जहां पर पर्यटकों को आकर भी अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि आज शुरू हुए 4 ऑक्सीजन प्लांट के साथ प्रदेश में 15 ऑक्सीजन प्लांट हो चुके है। वहीं सितंबर माह के अंत तक प्रदेश में कुल 28 ऑक्सीजन प्लांट हो जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आखिर क्यों शामती बाइपास का कार्य धीमी गति से चल रहा है इसको लेकर रिव्यू किया जाएगा।
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और तंज कसते हुए कहा पिछले 4 सालों में सिर्फ कांग्रेस चुटकी लेती आई है और प्रदेश की जयराम सरकार विकास को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल में कोई भी बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन अगर जरूरत होगी तो बनाने पर विचार किया जाएगा।