विस्फोट के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तक धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद बाइक सवार बलविंदर सिंह की मौत हुई है, जो धमाके की वजह से लगभग 15 फुट ऊपर उछल कर नीचे जमीन पर गिरा था।
इस सब के बीच आतंकियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
इसी कड़ी में हिमाचल की सीमाओं से सटे पठानकोट में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पठानकोट में 35 नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा हिमाचल की सीमाओं को सील कर दिया गया है। हर वाहन को जांच के बाद ही पंजाब में प्रवेश मिल रहा है।