Himachal : Parwanoo: होटल की तीसरी मंजिल से गिरा व्यक्ति : कुल्लू का था रहने वाला : हुई मौत : Read Full News

News Updates Network
0
परवाणु: शहर के एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर-3 में स्थित होटल में माघ सिंह (46) निवासी गांव घलियाड़, डाकघर वथाड़, तहसील बंजार व जिला कुल्लू ने होटल में कमरा लिया था। उसने रात को अपने साथियों के साथ होटल के कमरे में शराब पी और सुबह होटल के बाहर परिसर में नीचे फर्श पर वह मृत अवस्था में पाया गया। 

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कर्मचारियों ने बताया कि सुबह जब वे सफाई के लिए बाहर आए तो उन्होंने माघ सिंह को होटल की पार्किंग में मृत पाया। माघ सिंह ने रात को अपने साथियों के साथ शराब का अधिक सेवन किया था, जिस कारण वह तीसरी मंजिल की खिड़की से गिर गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृत्यु का कारण सिर पर चोट लगना बताया जा रहा है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top