छात्राओं ने नशे में धुत जवान की शिकायत 112 हेल्पलाइन नंबर पर की तो मौके पर तुरन्त पुलिस पहुंची और नशे की हालत में लड़कियों के कमरे में पाए गए होमगार्ड के जवान को हिरासत में लिया गया। घटना शनिवार देर रात की हैं लेकिन खुलासा आज उस समय हुआ जब मामले कि एक वीडियो सामने आई। उधर पुलिस ने होमगार्ड के जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय महिला संगठनों ने इस मामले मे कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
Himachal : Nahan : होमगार्ड जवान शराब के नशे में था धुत - घुस गया छात्राओं के कमरे में - Video Viral होने के बाद हुआ मामला दर्ज : Read Full News
Tuesday, September 14, 2021
0
नाहन : महाविद्यालय संगड़ाह के गर्ल्स हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत लड़कियों के कमरे में जा घुसा। मामले का खुलासा वीडियो वायरल होने के बाद हुआ जिसके बाद मामला पुलिस थाना संगड़ाह पहुंचा। पुलिस थाना संगड़ाह में तैनात एक होमगार्ड का जवान शराब पीकर रात को महाविद्यालय की छात्राओं के कमरे में जा घुसा।
Share to other apps