सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. मामले में अब पुलिस हत्या की धारा जोड़ेगी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी भाजपा के नेता केवल राम के अलावा, कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कायस की पूर्व प्रधान युमा देवी तथा उसके पति परसराम पर 25 अगस्त 2021 को कुल्लू में रात को कातिलाना हमला हुआ था. घायल परसराम पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन था. जबकि उसकी पत्नी मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी।
सोमवार को परस राम की मृत्यु के बाद पीजीआई से सूचना मिलने पर थाना कुल्लू से टीम भेज दी गई है. मंगलवार को पीजीआई में परस राम के शव का पोस्टमार्टम होगा।
दरअसल, परस राम और भाजपा नेता में जमीन के लेन-देन को लेकर विवाद था. दोनों के बीच घटना से कुछ दिन पहले कुल्लू कोर्ट परिसर में मारपीट हुई थी. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ. बाद में इसी रंजिश में भाजपा नेता पर हमला करने का आरोप है. दोनों पति पत्नी हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
इस केस में अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 7 अभी ज्यूडिशल कस्टडी में कुल्लू जेल में हैं. दो आरोपियों के मौका-ए-वारदात में ना मिलने पर रिहा किया गया था।
इसके अलावा अन्य दो संदिग्धों ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत ले रखी है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।