उनके यहां पेयजल कनेक्शन नहीं हैं। लेकिन बावजूद इसके आईपीएच विभाग ने 5664 रुपए का बिल जमा करवाने को नोटिस थमाया हैं। उन्होंने कहा कि आज वह नोटिस का जवाब देने पहुंचे हैं, जिससे उनको गांव से जिला मुख्यालय नाहन तक पहुंचने के चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग के कर्मी अपने कार्यलय में बैठ के बिल काट रहे हैं औऱ फील्ड में कार्य करने नहीं जाते। जिस कारण बिना कनेक्शन ही लोगों को बिल थमाए जा रहे हैं ।
Himachal : Nahan : IPH विभाग का कारनामा - पेयजल कनेक्शन लगा नहीं पर थमा दिए हज़ारों के बिल : जानिए क्या है पूरा मामला : Read Full News
By -
Saturday, September 11, 2021
0
नाहन : जल शक्ति विभाग आये दिनों बिल काटने और नोटिस थमाने के मामलों में सुर्खियों में हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत सतिवाला में सामने आया हैं। जहां करीब 50 सालों से पेयजल कनेक्शन तो नही हैं लेकिन विभाग ने यहां हजारों रुपये का बिल जमा करवाने को लेकर नोटिस थमाया हैं। ग्राम पंचायत सतिवाला महिला मंडल के सदस्यों का कहना हैं कि उनका महिला मंडल करीब 50 साल पुराना हैं।
