बता दें कि कांग्रेस पार्टी जन आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश में अपनी खोयी हुई जनाधार को जुटाने का प्रयास कर रही है। इस प्रयास में कांग्रेस कितना सफल हो पाती है यह तो बाद की बात है। लेकिन मंडी चुनाव कब होने भले इसका कोई पता नहीं हो। मगर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सहानुभूति बटोरने का प्रयास जारी है।
दरअसल, मंडी में जनसभा के दौरान जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मौजूद लोगों को पूछा कि मंडी लोकसभा से कौन उम्मीदवार होना चाहिए तो जनता ने एक स्वर प्रतिभा सिंह का नाम लिया। जिसके बाद उन्होंने उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर जहां भी मैं घुमा वहां प्रतिभा सिंह का नाम आगे आया है।