सुषमा देवी पत्नी संजीव कुमार निवासी गांव मन्वी डाकघर लगमन्वी तहसील भोरंज ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसका देवर घर के बरामदे में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा था। इन कैमरों से इसके व इसके परिवार का जीवन प्रभावित होगा। इसके चलते उसने वहां लगे कर्मचारी को कैमरे लगाने से मना किया तो इसका देवर शिव कुमार पुत्र मुसाफिर राम वहां आया और इसे गाली गलौज करने के बाद इसके साथ मारपीट कर दी। जिसकी वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है।
महिला का कहना है कि उसका देवर व उसकी पत्नी इन्हें अकसर गालियां देते रहते हैं व इनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। इसकी तीन बेटियां हैं। सीसीटीवी लगने से उनकी प्राइवेसी भी नहीं रहेगी। महिला ने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई कर सीसीटीवी कैमरे हटवाने की मांग की है। उधर, थाना प्रभारी भोरंज छोटा राम ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला का मेडिकल करवाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।