बिलासपुर : ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के युवाओ व युवतियों द्वारा मोटर बोट के आने जाने वाले रास्ते को साफ किया गया डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया की बरसात मे हुई भारी बारिश के कारण रास्ते पर मिट्टी और घास जम गयी थी लोगो को उस रास्ते मे चलने मे परेशानी होती थी क्युंकि लोग अपने कार्यो के लिए मोटर बोट से ही आते जाते रहते है इसलिए डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के युवक और युवतियां इस कार्य के लिए आगे आये और रास्ते की साफ सफाई की और युवक मंडल के सदस्यों ने लोगो और युवाओ से अपील की सभी लोगो और युवाओ को सामाजिक कार्यो के लिए आगे आना चाहिए ।
डॉ भीमराव अम्बेडकर युवक मंडल पहले से ही सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित करता आया है और करता रहेगा इस मौके पर डॉ भीमराव युवक मंडल के प्रधान मुनीष कुमार उपप्रधान मोहित कुमार सचिव विशाल कुमार कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता सदस्य करण कौंडल अनमोल करण कुमार दिव्यांशु मोहित अर्चना पलक स्नेहा हेमलता जसप्रीत, आदित्य गुरु प्रीत ,करण कौंड्ल, सोनू डोगरा, इत्यादि मौजूद रहे...।