उसके बाद मुख्यातिथि द्वारा बताया गया की हिंदी को 14 सितंबर 1949 को भारत की राष्ट्रीय भाषा के रूप मेअपनाया गया तब से हिंदी भाषा को एक उच्च दर्जा प्राप्त हुआ और इसी उपलक्ष मे हम प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाते है इस मौके पर डॉ भीमराव युवक मंडल के प्रधान मुनीष कुमार उपप्रधान मोहित कुमार सचिव विशाल कुमार कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता सदस्य करण कौंडल अनमोल करण कुमार दिव्यांशु मोहित अर्चना पलक स्नेहा हेमलता जसप्रीत, आदित्य गुरु प्रीत इत्यादि मौजूद रहे...।
Himachal : Bilaspur : डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया : Read Full News
Tuesday, September 14, 2021
0
बिलासपुर: डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा 14 सितम्बर 2021 को हिंदी दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें युवक मंडल के उप प्रधान मोहित कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की सबसे पहले उन्हें युवक मंडल के प्रधान व सचिव द्वारा बैच, हिमाचली टोपी पहनाकर व भारत का संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि द्वारा दीपक प्रज्वलित किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई युवक मंडल के सदस्यों द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष पर मातृ भाषा के बारे मे बताया गया।
Share to other apps