भरी धूप में गिरी बिजली, बाल-बाल बचे राहगीर-
पहला मामला कांगड़ा जिले स्थित धर्मशाला से सामने आया है। जहां बीते कल यानी मंगलवार को दोपहर के समय भरी धूप में काले घने बादलों के बीच एक जोरदार धमाका हुआ। फिर पता चला कि यह धमाका कुनाल पत्थरी मंदिर के समीप चाय के बागानों में चीड़ के पेड़ पर आसमानी बीजली गिरने की वजह से हुआ है।
वहीं, गनीमत यह रही कि इस आसमानी बीजली की चपेट में आने से राहगीर बाल-बाल बच गए। इस मामले की पुष्टि करते तहसीलदार अपूर्व शर्मा ने बताया कि शहर के पास आसमानी गिरने की सूचना मिली है लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है।
7 बकरियों की गई जान 3 हुई घायल-
दूसरा मामला प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। जहां करसोग के अंतर्गत आते ग्राम पंचायत शाहोट के गांव बेलुधार के समीप पड़ते जंगल में अचनाक से आसमानी बिजली गिर गई। इस दौरान जंगल में चर रही भेड़-बकरियां बीजली की चपेट में आ गई। जिस वजह से 7 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन बकरियां घायल बताई जा रही हैं।
इस दौरान चरवाहा धीरमल पुत्र टेंकु राम निवासी बेलुधार भी आसमानी बीजली की चपेट में आने से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि चरवाहा करीबन 50 बकरियों को चराने के लिए जंगल ले गया था। इस मामले की पुष्टि तहसीलदार करसोग ने की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को राहत दी जा रही है।